Search

सनी लियोनी का नया गाना ‘मधुबन’ विवादों में फंसा, हिंदू धर्म को आहत करने का आरोप

LagatarDesk : बॉलीवु़ड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया ‘मधुबन’ हाल ही में रिलीज हुआ था. रिलीज होते ही यह गाना विवादों में आ गया है. मधुबन गाने को सुनकर फैंस काफी आग-बबुला हो गये हैं. दर्शकों का मानना है कि सनी ने हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाया है. सनी को लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

राधा-राधिका के नाम पर सनी का डांस आपत्तिजनक

आपको बता दें कि 22 दिसंबर को इंस्टाग्राम में सनी ने एक वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सनी के इस गाने को यूजर्स अश्लील बताकर बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना कि इस गाने में राधा या राधिका के नाम पर जिस तरह डांस कर रही है वो काफी आपत्तिजनक है. https://twitter.com/SunnyLeone/status/1473598360787435521

देवी-देवताओं का नाम लेने पर भड़के यूजर्स

सनी के इस ट्वीट पर यूजर्स काफी भड़क गये हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि यह बकवास है और हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक और प्रयास है.’ दूसरे यूजर्स ने लिखा कि कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो धार्मिक हैं या किसी भी धर्म से जुड़े हैं. और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं. इसलिए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाये. https://twitter.com/Paribhagat12345/status/1473617667051323393

https://twitter.com/VineetSehrawat_/status/1473613540019761153

कनिका कपूर ने गाया है मधुबन गाना

बता दें कि सारेगामा ने बुधवार को लोकप्रिय गायिका कनिका कपूर और सनी लियोनी की सुपरहिट जोड़ी के साथ मिलकर डांस ट्रैक ‘मधुबन’ लॉन्च किया. इस गाने में सनी लियोन का धमाकेदार डांस दिखाया गया है. इसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp