राधा-राधिका के नाम पर सनी का डांस आपत्तिजनक
आपको बता दें कि 22 दिसंबर को इंस्टाग्राम में सनी ने एक वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सनी के इस गाने को यूजर्स अश्लील बताकर बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना कि इस गाने में राधा या राधिका के नाम पर जिस तरह डांस कर रही है वो काफी आपत्तिजनक है. https://twitter.com/SunnyLeone/status/1473598360787435521देवी-देवताओं का नाम लेने पर भड़के यूजर्स
सनी के इस ट्वीट पर यूजर्स काफी भड़क गये हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि यह बकवास है और हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक और प्रयास है.’ दूसरे यूजर्स ने लिखा कि कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो धार्मिक हैं या किसी भी धर्म से जुड़े हैं. और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं. इसलिए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाये. https://twitter.com/Paribhagat12345/status/1473617667051323393https://twitter.com/VineetSehrawat_/status/1473613540019761153
Leave a Comment