प्रशासन के निर्देश पर चिटाही धाम में होनेवाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित
विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपये का पुरस्कार मिला
alt="" width="600" height="480" />फाइनल मैच की विजेता टीम जिराबार को आयोजन समिति की ओर से एक लाख 51 हजार रुपये नगद और एक बड़ी ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और मेडल दिया गया. वहीं उप विजेता टीम को एक लाख 11 हजार नगद और छोटी ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्रैक सूट दिया गया। इसके अलावा चौथे और तीसरे स्थान पर रहने वाले टीम को 15-15 हजार का नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रहे जीराबार टीम के सुनील लोहरा. उन्हें मिली इनाम में मिली मोटरसाइकिल. फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने तरुण कुमार. वहीं टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर उमंग क्लब के रेमन लकड़ा, बेस्ट स्ट्राइकर भीम हेमरोम, बेस्ट मिडफील्डर मानव और बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मनजीत दिया गया.
फाइनल मैच में ये रहे मौजूद
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ आनंद राज खलखो मौजूद रहे. वहीं मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा, आजसू के जिला अध्यक्ष संजय महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के सह सचिव जुल्फिकार और टूर्नामेंट के संरक्षक सोमनाथ मुंडा, अध्यक्ष संजय मुंडा, सचिव अजय एक्का, उप सचिव संजय उरांव, कोषाध्यक्ष प्रेम किशोर महतो, उपाध्यक्ष श्याम उराव, सोनू तिर्की, मुर्शीद अंसारी, मीडिया प्रभारी संजीत सिंह मुंडा, विनय मुंडा, प्रवक्ता नरेश कोडियार,पंकज कच्छप, कार्यकारिणी बसंत कच्छप सदस्य उपस्थित थे. मैच का संचालन शिवधर रजवार ने किया. इसे भी पढ़ें : सांसद">https://lagatar.in/mp-sunil-soren-raised-voice-for-phulo-jhano-medical-college-in-lok-sabha/27248/">सांसदसुनील सोरेन ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के लिए लोकसभा में उठाई आवाज

Leave a Comment