Ranchi: केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार रहते हुए झारखंडवासी सुखी नहीं रह सकते. झारखंड में आज घोर अंधकार है. कुशासन का अंधकार है. भ्रष्टाचार का अंधकार है. झारखंड में विकास ठप पड़ा हुआ है. झारखंड में कानून और व्यवस्था पर अंधकार छाया हुआ है. झारखंड में विकास का सूर्योदय होगा.
इसे भी पढ़ें –दिवाली कल,खूब बिके धान की बाली और कमल फूल
चार नवंबर को आएंगे पीएम
4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं. वे चाईबासा और गढ़वा में सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले 2 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. वे 3 नवंबर को तीन सभा करेंगे. झारखंड से अंधेरा छंटे, इसलिए भारतीय जनता पार्टी का अभियान शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, प्रदेश की सारी लीडरशिप और प्रमुख नेता झारखंड में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे. भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है विकास.
रघुवर के कार्यकाल में दिखा विकास
2014 से 2019 के भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में विकास दिखा. उनके कार्यकाल जो विकास हुआ, इस बारे में लोग चर्चा करते हैं. आगे भी भाजपा के यही प्रण है. झारखंड की रोटी, बेटी, माटी हम बचाएंगे. विदेशी घुसपैठियों को रोकेंगे. भारत में रहने वाला हर नागरिक हमारा भाई है. चाहे वह किसी जाति धर्म का हो, लेकिन विदेशी घुसपैठिए चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा. झारखंड के नौजवानों को रोजगार का विकास मिले, इस बाबत पहले कैबिनेट में ही 2 लाख 87 हजार खाली पदों को भरने का फैसला होगा. हेमंत सरकार ने 144 वायदे किए थे. इनमें से कोई पूरा नहीं किया. यह झूठ बोलने वाले लोग हैं. इसपर जनता भरोसा नहीं करेगी.
हेमंत सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी
हेमंत सरकार ने यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी है. झारखंड की धरती को संकट में डाला है. वे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चाहे जो कहें. ये बीजेपी है और इसके कार्यकर्ता चुनाव में हर जगह जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी जनता की भलाई, राज्य के कल्याण और विकास के लिए काम करती है. भारतीय जनता पार्टी ने ही झारखंड अलग राज्य का गठन किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसका निर्माण कराया.
संस्थाएं अपना काम करती हैं
संस्थाएं अपना काम करती है, जो गड़बड़ी करते हैं उनपर कार्रवाई होने से किसी अन्य पर दोष डालते हैं. यह उनकी मानसिकता है. वह चुनाव जीत जाते हैं तो खुद चमत्कार कर दिए और हार जाते हैं तो चुनाव आयोग ने हरा दिया. भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे परिपक्व लोकतंत्र है. इसका उदाहरण सारी दुनिया में दिए जाते हैं. यही चुनाव आयोग चुनाव करवाता है, तो तेलंगाना में सरकार कैसे बन जाती है. जम्मू कश्मीर में कैसे उनकी सरकार बन जाती है. यह चुनाव आयोग पर उंगली उठाना बंद करें. सारी दुनिया भारत के लोकतंत्र की दुहाई देती है. भाजपा अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसमें सारे दृष्टिकोण स्पष्ट होंगे.
इसे भी पढ़ें –भारत-चीन सीमा विवाद, डेपसांग और डेमचोक से दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी
Leave a Reply