Search

सुपौल : छेड़खानी का विरोध करने पर दबंग सरपंच ने लड़की की काटी नाक, परिजनों को रॉड से पीटा

Supaul : सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करना एक लड़की को काफी मंहगा पड़ा. दबंग सरपंच ने घर में घुसकर लड़की की नाक काट दी है. साथ ही लड़की के पिता, बहन और मां पर रॉड और फरसा से हमला किया. जिसे सभी लोग घायल हो गये. परिजनों की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को देखते ही दबंग वहां से भाग निकले. लड़की के पिता ने सरपंच मो. मुस्तकीम सहित सात लोगों को नामजद किया है. इसे भी पढ़ें - बाबा">https://lagatar.in/investment-opportunity-in-baba-ramdevs-company-ruchi-soya-fpo-will-open-for-subscription-on-march-24/">बाबा

रामदेव की कंपनी रुचि सोया में निवेश का मौका, 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा FPO

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

परिजनों ने बताया कि दबंगों ने जाते समय नगद 50 हजार और बक्शा ले गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज हो रहा है. सदर थानाध्यक्ष मनोज महतो ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-the-name-of-the-new-chief-minister-will-be-decided-today-the-face-will-be-decided-in-the-meeting-of-the-legislature-party-at-5-pm-c/">उत्तराखंड

: नये मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आज, शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक में तय होगा चेहरा

मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही - सरपंच

पीड़ित ने कहा कि बेटियां कमरे में थीं. इस दौरान सरपंच और उसके आदमी हथियार लेकर घर में घुस गए और मेरी तीनों बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे. इस दौरान एक बेटी ने विरोध किया तो सरपंच ने उस पर भाले से हमला किया, जिससे उसकी नाक कट गई. वहीं सरपंच मो. मुस्तकीम ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे लोग मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. स हमले में तीन लोग घायल हो गए. सरपंच में इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इसे भी पढ़ें - बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-body-of-minor-girl-found-hanging-from-noose-police-engaged-in-investigation/">बेरमो:

फंदे से झूलता मिला नाबालिग लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp