एसपी मनोज कुमार ने किया एसआईटी का गठन
लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की.एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैनेजर के मुताबिक लॉकर में कलेक्शन के 8 लाख रुपये थे. जबकि डिलिवरी के लिए चार दर्जन से अधिक मोबाइल रखे थे, उसे भी अपराधी साथ ले गए. एसपी ने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. पुलिस कई बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है. जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसे भी पढ़ें-सोनारी">https://lagatar.in/health-minister-banna-reached-crpf-jawans-house-in-sonari-assured-of-better-treatment/">सोनारीमें सीआरपीएफ जवान के घर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना, बेहतर इलाज का दिया भरोसा [wpse_comments_template]
Leave a Comment