Search

सुपौल : नर्सरी के छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, मची अफरा-तफरी

Supaul: जिला के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब  नर्सरी का क छात्र बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया. फिर उसने क्लास 3 के छात्र आसिफ को गोली मार दी. आसिफ (10वर्षीय) के बाएं हाथ में गोली लगी है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं इधर गोली चलने की खबर से स्कूल में अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार, नर्सरी का छात्र एकलव्य कुमार अपने बैंग में बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा था, इसके बाद उसने आसिफ को गोली मार दी. घटना के बाद से इस बात की छानबीन की जा रही है कि आखिर नर्सरी क्लास के एकलव्य के पास हथियार कहां से आया. पुलिस इससे संबंधित  पूछताछ बच्चे के परिवार और पहचान वालों से कर रही है.

बच्चों के बैग की नियमित जांच की जाए

इस घटना के बाद स्कूलों से यह सुनिश्चित किए गया है कि अब से सभी स्टूडेंट्स के बैंग नियमित जांच किये जाएंगे. स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार लापरवाही कैसे हुई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp