Search

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आयुष्मान योजना कार्ड धारकों को गलत जानकारी देकर कर रहे भ्रमितः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना कार्ड धारकों को गलत जानकारी देकर भ्रमित किया जा रहा है. जबरन राशि की वसूली की जा रही है. गरीब, दलित, आदिवासियों को लूटने का यह गोरखधंधा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1901502564530799093

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि चाहे वह नल-जल योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या आयुष्मान भारत योजना, हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी संकीर्ण मानसिकता और दुर्भावना की राजनीति के कारण जनता के हितों को नुकसान ही पहुंचाया है. इसे भी पढ़ें - 94.73">https://lagatar.in/government-is-silent-on-the-issue-of-taking-back-94-73-thousand-acres-of-forest-land-from-the-peasants/">94.73

हजार एकड़ वन भूमि रैयतों से वापस लेने के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी

दुर्भावना की राजनीति छोड़ें

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वे दुर्भावना की राजनीति छोड़ आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से की गई जबरन वसूली को वापस कराएं. आने वाले समय में मैं जनता से सीधे संवाद कर इस मुद्दे को और प्रभावी तरीके से उठाऊंगा. राज्य में यदि किसी भी व्यक्ति के साथ निजी अस्पतालों द्वारा धोखाधड़ी हुई है, तो कृपया वे हमसे संपर्क करें. हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि उनसे जबरन ली गई फीस वापस कराई जाए. इसे भी पढ़ें - वक्फ">https://lagatar.in/protest-against-waqf-bill-in-jantar-mantar-owaisi-said-modi-governments-aim-is-to-snatch-waqf-properties/">वक्फ

बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp