Search

धनबाद से सिकंदराबाद होते हुए तंबरम के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 को

Dhanbad : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद व तंबरम के बीच सिकंदराबाद होते हुए अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 06077 तंबरम-धनबाद अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 30 जून शुक्रवार को तंबरम से खुलकर सिकंदराबाद, जबलपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कोडरमा होते हुए धनबाद पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-तंबरम अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई मंगलवार की सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर धनबाद से खुलेगी और कोडरमा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, जबलपुर, सिकंदराबाद होते हुए तंबरम पहुंचेगी. इस ट्रेन में सभी बोगी अनारक्षित (सामान्य श्रेणी) होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fierce-firing-on-jamsan-supporter-saved-his-life-by-running-away/">धनबाद

: जमसं समर्थक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाग कर जान बचाई  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp