Search

अहमदाबाद से 3 मई की शाम को रांची आएगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Ranchi : रेल यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से रांची होकर धनबाद तक एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन वन वे होगी और केवल एक बार ही चलाई जाएगी. अहमदाबाद से झारखंड आने वाले यात्रियों की मांग पर यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 मई को अहमदाबाद से धनबाद के लिए रवाना होगी, जो रांची होते हुए गुजरेगी. रांची स्टेशन में यह ट्रेन 3 मई को शाम 5:35 बजे पहुंचेगी. जबकि शाम 5:40 बजे यह धनबाद के लिए रवाना हो जाएगी.

दो मई को अहमदाबाद से चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन अहमदाबाद से 2 मई रविवार को दिन के 10.00 बजे प्रस्थान करेगी. सूरत आगमन दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान 1.50 बजे, भुसावल आगमन 7.20 बजे प्रस्थान 7.30 बजे, नागपुर आगमन 2.05 बजे प्रस्थान 2.10 बजे, बिलासपुर आगमन 8.45 बजे प्रस्थान 9.00 बजे, राउरकेला आगमन दोपहर 1.55 बजे प्रस्थान 2.00 बजे, रांची आगमन शाम 5.35 बजे प्रस्थान 5.40 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 8.10 बजे प्रस्थान 8.15 बजे होगी. यह ट्रेन धनबाद रात 10.15 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में 22 कोच होंगे

इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे इतने सामान्य श्रेणी के 3 कोच द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 17 कोच और मालवाहक दो कोच को कुल मिलाकर 22 कोच होंगे. रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन से सफर के लिए यात्रियों की बुकिंग सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp