मात्र 90 से 95 प्रकार की दवाइयां थीं केंद्र में उपलब्ध
जांच के क्रम में सिर्फ 90-95 तरह की दवाइयां ही स्टॉक में पायी गई. जन औषधि के अलावा सेंट्रल इमरजेंसी और सर्जिकल स्टोर का भी जायजा लिया गया. इमरजेंसी में उपस्थित सीएमओ, रेजिडेंट और सिस्टर इंचार्ज से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली गई. साथ ही पेशेंटकेयर को और सुदृढ़ करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया था और उस दिन दावा किया गया था कि इस केंद्र पर 270 प्रकार की दवाइयां मौजूद हैं, जिसे बढ़ाकर 750 तक किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- मनरेगा">https://lagatar.in/lokpal-will-inspect-hear-and-resolve-mnrega-works-alamgir-alam/">मनरेगाकार्यों का निरीक्षण, सुनवाई और समाधान करेंगे लोकपाल : आलमगीर आलम [wpse_comments_template]

Leave a Comment