Ranchi : कोरोना महामारी से परेशान लोग अलग- अलग के उपाय कर रहे है. कोरोना का प्रकोप कम करने के लेकर बुंडू स्थित राधारानी मंदिर में कोरोना को भगाने के लिये हवन पूजन कराया गया. हवन कार्यक्रम एकल अभियान, आरएसएस व अनुसांगिक संगठन द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. मंत्रोच्चार के साथ लगभग 3 घंटे तक चली हवन की पूजा अर्चना. लोगों का मानना है कि हवन पूजन से ही हम कोरोना से बच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - नदियों">https://lagatar.in/jharkhand-people-most-sensitive-to-river-conservation-jharkhand-tops-in-participation-in-ganga-quest-2021/80818/">नदियों
के संरक्षण के लिए झारखंडवासी सबसे संवेदनशील, गंगा क्वेस्ट 2021 में भागीदारी में झारखंड अव्वल
एकल अभियान, आरएसएस व अनुसांगिक संगठन द्वारा किया गया हवन
पुजारियों के अनुसार कोरोना के वायरस से मुक्ति के लिए अभी तक कोई दवा या इलाज नहीं निकला है. जबकि वैज्ञानिकों ने भी कोरोना से बचाव के उपाय ओर लगातार खोज और अनुसंधान कर रहे हैं. कोरोना से रक्षा और बचाव के लिए तरह के प्रयोग होने लगे हैं. इसी क्रम में बुंडू में एकल अभियान, आरएसएस व अनुसांगिक संगठन द्वारा यज्ञ हवन किया गया.
इसे भी पढ़ें -भुखमरी">https://lagatar.in/krishna-rams-family-on-the-verge-of-starvation-dav-nandraj-school-fired-a-year-ago-did-not-pay-the-outstanding-salary/80810/">भुखमरी
के कगार पर कृष्ण राम का परिवार, DAV नंदराज स्कूल ने सालभर पहले नौकरी से निकाला, बकाया वेतन का नहीं किया भुगतान
यज्ञ हवन से संक्रमण फैलाने वाले वायरस का नाश होता है
एकल अभियान के भाग प्रमुख प्रमोद सिंह ने बताया कि यज्ञ हवन से संक्रमण फैलाने वाले वायरस का नाश होता है. इसी तरह से कोरोना के भी वायरस का नाश हो जाएगा. यज्ञ हवन से वातावरण शुद्ध होता है. इसी क्रम में बुंडू के राधारानी मंदिर के पुजारी मोहित कुमार मुखर्जी ने बताया कि गीता के सोलहवें अध्याय के 1056 श्लोक में यज्ञ हवन विधान का उल्लेख किया गया है. इससे भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए यह हवन यज्ञ कल्याणकारी होगा.
इसे भी पढ़ें -अत्याधुनिक">https://lagatar.in/sail-will-form-a-team-of-experts-to-make-state-of-the-art-steel/80831/">अत्याधुनिक
स्टील बनाने के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाएगा सेल
Leave a Comment