- अरगोड़ा पुलिस ने इंजीनियर आशीष कुमार और सुपरवाइजर आकिब खान को किया गिरफ्तार
- इनके पास से चोरी के 18 बैटरी बरामद
Ranchi : अरगोड़ा थाना पुलिस ने सरकारी सीसीटीवी कैमरे के बैटरी की चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें रांची स्मार्ट सिटी के कैमरों की निगरानी करने वाली एजेंसी के इंजीनियर आशीष कुमार और सुपरवाइजर आकिब खान शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी के कुल 18 बैटरी बरामद की है. एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
एक महीने से हो रही थी बैटरी की चोरी
पुलिस के मुताबिक, बीते एक माह से शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे के बैटरी की चोरी की जा रही था. इसी क्रम में गत 21 जनवरी को भी शहर के छह जगहें पर लगे सीसीटीवी से कुल 18 बैटरी की चोरी कर ली गयी. इस घटना को लेकर पीसीसीआर कर्मी द्वारा अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना के सिलसिले दोनों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी दल में डीएसपी राजा मित्रा, अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार और रोहित कुमार शामिल थे.
Subscribe
Login
0 Comments
