इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
Dhanbad : धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार में क्षेत्र की जनता के अपार समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं. यह चुनाव धनबाद लोकसभा के सर्वांगीण विकास व भय मुक्त बनाने को लेकर है. इसके लिए उन्होंने लोगों से कांग्रेस का साथ देने की अपील की. अनुपमा सिंह शुक्रवार को धनबाद के एक होटल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनते ही हिंदुस्तान की हर गरीब महिला को एक लाख रुपए देने का एलान किया है. महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाते हुए हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने का वादा किया है. देश की जनता मोदी सरकार से त्रस्त है. महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. लोग आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं. मौके पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमेन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामत्री एके झा, सुल्तान अहमद, वैभव सिन्हा, दुर्गा दास, रविरंजन सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी ने किया.
Leave a Reply