Search

नेपाल से 300 किमी पैदल चलकर तेजस्वी से मिलने पहुंचा समर्थक, डिप्टी सीएम ने कहा- याद रहेगी ये मुलाकात

Patna : बिहार के डिप्टी सीएम और युवा नेता तेजस्वी यादव का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बिहार के साथ- साथ पड़ोसी देश नेपाल में भी उनके समर्थक हैं. नेपाल से 300 किमी पैदल चलकर एक समर्थक तेजस्वी से मिलने पहुंचा. तेजस्वी ने खुद आगे बढ़कर उससे मुलाकात की. इस बात की जानकारी तेजस्वी ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर दी है. तेजस्वी ने फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा कि मिलने की चाहत लिए नेपाल के श्री आनंद शर्मा जी ने नेपाल से पटना तक की लंबी दूरी पैदल तय की. इस दौरान उन्होंने पीठ पर दो देशों यानि भारत और नेपाल का झंडा रखा।कल देर रात वो पटना आवास पहुंचे और सम्मानित किया.उनसे नेपाल के युवाओं और प्रशंसकों के जोश व दीवानगी के बारे में सुन खुशी हुई. इसे भी पढ़ें - CPI">https://lagatar.in/cpi-mp-vishwam-told-the-supreme-court-if-the-word-socialism-secular-is-removed-from-the-constitution-then-there-will-be-freedom-to-seek-votes-in-the-name-of-religion/">CPI

सांसद विश्वम ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संविधान से समाजवाद-धर्मनिरपेक्ष शब्द हटा, तो धर्म के नाम पर वोट मांगने की छूट मिल जायेगी

नेपाली टोपी, पटका और एक मोमेंटो भेंट किया

तेजस्वी ने खुशी जताते हुए कहा कि उनसे मिलने के लिए समर्थक से मिलकर वह काफी खुश है. तेजस्वी यादव ने बताया कि नेपाल के रहने वाले आनंद शर्मा उनके समर्थक हैं. और वो पटना तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे हैं. नेपाल में वह अकेले ऐसे नहीं हैं, जो उनके मुरीद हों, बल्कि उनके गांव के ढेर सारे युवक उनके जैसा ही नेता अपने देश में चाहते हैं. बता दें कि नेपाल से मिलने आये आनंद शर्मा ने तेजस्वी को नेपाली टोपी, पटका और एक मोमेंटो भेंट किया. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने समर्थक को अपनी तस्वीर पर संदेश के साथ हस्ताक्षर करके दिया है. इसे भी पढ़ें - सोनिया">https://lagatar.in/lalu-yadav-and-nitish-kumar-will-go-to-delhi-soon-to-meet-sonia-gandhi-do-not-repeat-the-mistake-of-2019-tejashwi-yadav/">सोनिया

गांधी से मिलने जल्द दिल्ली जायेंगे लालू यादव और नीतीश कुमार, 2019 की गलती को नहीं दोहराना- तेजस्वी यादव 

प्रशंसकों के मान सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहते हैं - तेजस्वी 

मुलाकात कर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें यह मुलाकात हमेशा याद रहेगी. वह अपने प्रशंसकों के मान सम्मान के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. ऐसे में अपने पड़ोसी राज्य से आया प्रशंसक और भी मायने रखता है. बता दें कि बिहार और नेपाल के बीच बहुत अच्छा संबंध हैं. दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग सीमा पार शादी विवाह आदि करते हैं. इसी प्रकार रोजी रोजगार के लिए भी नेपाल से बड़ी संख्या में लोग बिहार से होते हुए देश के बाकी हिस्सों में जाते हैं. इसी प्रकार बिहार से भी काफी लोग नेपाल आते जाते रहते हैं. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-the-doctor-removed-both-the-kidneys-of-the-woman-the-patients-condition-deteriorated-the-accused-doctor-absconded/">जमशेदपुर

: बैंगलोर जा रहे प्रेमी युगल को चक्रधरपुर RPF ने किया परिजनों के हवाले

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp