समर्थकों ने कहा #ShameOnKhooniMamta हैशटैग अभियान समय की बर्बादी, राष्ट्रपति शासन लागू करें
वे नोआखाली दुहरा रहे हैं, ये गांधी बन रहे हैं
Ranchi: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में बीजेपी के नेता आज अपने घरों में धरना पर बैठे हैं. दोपहर 12.30 बजे से फेसबुक के जरिये #ShameOnKhooniMamta हैशटैग अभियान भी चलाया गया, लेकिन बीजेपी के समर्थक इस अभियान के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो. सोशल मीडिया पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं को आड़े हाथों लिया है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने ट्विटर हैंडल पर धरना और हैशटैग अभियान शुरू करने को लेकर एक पोस्ट किया, जिसका लगभग सभी समर्थकों ने विरोध करते हुए कड़ा एक्शन लेने की मांग की. समर्थकों ने कहा कि क्या 303 सीटें घर में बैठकर धरना देने के लिए आपको दिया है. मोदी जी जब अपने कार्यकर्ताओं की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो फिर जनता की रक्षा क्या करेंगे. धरना और हैशटैग अभियान में समय बर्बाद करने के बजाए अपने कार्यकर्ताओं की रक्षा करिये. एक यूजर ने कहा वे नोआखली दोहरा रहे हैं और ये गांधी बन रहे हैं. एक कार्यकर्ता ने कहा कि नेताजी आप एक्शन लीजिए धरना हम देख लेंगे.
ट्विटर पर समर्थकों ने बीजेपी नेताओं को लिया आड़े हाथ
@chauhansunilsi2
ये धरना वाला खेल से कुछ नहीं होने वाला दीपक जी. ये बस कार्यकर्ताओं का मन बहलाने के लिए ठीक है. कठोर कर्रवाई की जानी चाहिए केंद्र द्वारा, हमारी सरकार है केंद्र में. कार्यकर्ता मर रहे है. धरना से क्या होगा. वापस आ जाएंगी उनकी जानें.
कार्यकर्ता रहेंगे तब ही नेता रहेंगे. पार्टी की भलाई के लिए सुझाव दे रहा हूं. कार्यकर्ताओं को कैसे सुरक्षित रखना है ये उपाय सोचिए और सुरक्षा के उपाय निकालिये. धरना करना समय की बर्बादी है बस.
@Sudipto74111920
सर जी राष्ट्रपति शासन छोड़कर कोई उपाय नहीं है.
@tripu223
क्या हो जाएगा इससे? 303 सीट जनता ने धरना देने के लिए दिया है क्या? मोदी जी की सारी बहादुरी थोथी है ये तय हो गया है. अपने कार्यकर्ताओं की हिफाजत नहीं कर सकते तो बाकियों की क्या करेंगे.
@CHHOTUK96139501
धरने पर बैठने से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करवायें.
@vikash172611
303 सीटें धरना देने के लिए मिली है क्या सर.
@depakpathakbjp
अगर घर मे धरना देंगें तो बंगाल में जो भाजपा के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं वह समाप्त हो जाएगा. एक अच्छे नेता बनिये सड़क पर उतरिये.
@Sudhans52815140
धरने में बैठने से कुछ नहीं होने वाला है आप मोदी जी को बोलिए कुछ कर्रवाई करें. नहीं तो जनता फिर भगवान भरोसे.
@kumarmanorath
बंगाल में टोलाबाज गुंडे, घुसपैठिए, रोहिंग्या वहां अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों की हत्या, लूट, मारपीट और बलात्कार कर रहे हैं और हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda राष्ट्रव्यापी धरना आयोजित कर रहे हैं, वे नोआखाली दुहरा रहे हैं, ये गांधी बन रहे हैं
@PankajM_aditya
सब के सब बातूनी और बोल बच्चन हैं. धरना देंगे. रास्ता रोकेंगे.. किसके खिलाफ.. अपने आप के. क्या हाल हो गया है आपका और आपके सिपहसलार का. 56 इंच वाले की छाती..एक दो कौड़ी की बेहया फटीचर जीहादिन के सामने सिकुड़ गई है. जैसे गरजने वाले बादल बरसते नहीं है वैसा ही आप लोग का हाल हो गया है.
@RohanCh23211186
303 धरना देने के लिए दिया है लोगों ने ? अरे नेताजी हम जनता धरना दे लेंगे आप एक्शन लीजिए.
@SunnyKu66670866
CAA विरोधियों ने दिल्ली में अराजकता की सारी सीमाएं पार कर ली, आपने क्या उखाड़ लिया? CAA विरोधियों ने बंगाल में रेल पटरियां उखाड़ डाली और ट्रेनों को आग लगाई, आपने क्या उखाड़ लिया? दलाल किसानों ने लाल किले पर हमला कर दिया, आपने क्या उखाड़ लिया? आप लोगों से कुछ नहीं होने वाला है!
@ybsantoshpurnia
केंद्र में 303 सांसद और पश्चिम बंगाल में 3 से 77 क्या हत्या, रेप पर आप धरना प्रदर्शन करेंगे लिए आप को मिला है थू है इसी राजनीति पर.
@AnilMahtoJH
सर फेसबुक लाइव में अंडा, टमाटर मिलेगा क्या, मैं मारने के लिए जरूर आउंगा.