Search

कोयला उठाव को लेकर ढुलू और जलेश्वर के समर्थक भिड़े, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला, तनाव जारी

Dhanbad : बीसीसीएल ब्लॉक दो के नदखुरकी कोलियरी में सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कोयला उठाव को लेकर विधायक ढुलू महतो तथा जलेश्वर महतो समर्थक आमने सामने हो गए. दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बन गयी. सूचना पाकर विधायक ढुलू महतो भी कोलयरी पहुंच गए. दोनों पक्ष की बहसबाजी धक्का मुक्की में बदल गयी. विधायक के साथ भी धक्का मुक्की का प्रयास किया गया. टकराव की सूचना पर वहां पहुंची बाघमारा पुलिस तथा सीआईएसएफ जवान दोनों पक्ष को अलग करने का प्रयास करते रहे.

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची

  सूचना पाकर एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. भिड़ंत को देखते हुए बाघमारा, बरोरा पुलिस के अलावे अतरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया. जलेश्वर महतो के समर्थकों के आक्रोश के आगे विधायक को झुकना पड़ा. विधायक उल्टे पांव अपने समर्थकों के साथ निकल गये. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर मौजूद मजदूर नेता सह माले नेता बलदेव वर्मा ने कहा कि विधायक और उसके समर्थक रंगदारी के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन मजदूरों ने अपनी ताकत दिखाई,जिसके बाद उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/shri-krishna-janmashtami-celebration-in-koderma-people-immersed-in-devotional-rasa/">कोडरमा

में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, भक्ति रस में डूबे लोग

साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे हैं

जलेश्वर महतो ने कहा कि लोडिंग डंप पर विधायक अपना साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे हैं. ना तो उनका डीओ लगा हुआ है और ना ही वे मजदूर हैं फिर किसलिए वह लोडिंग डंप में आकर सब को परेशान करते हैं. विधायक को मर्यादित रहना चाहिए. इसे भी पढ़ें -तांतनगर">https://lagatar.in/tata-magic-overturns-in-tantnagar-several-passengers-injured-driver-and-khalasi-abscond/">तांतनगर

में टाटा मैजिक पलटने से कई यात्री घायल, ड्राइवर व खलासी फरार

मजदूरों पर लाठी चार्ज की जाती है, इसलिये पहुंचा

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि यहां हर वक्त पुलिस के द्वारा यहां काम करने वाले मजदूरों के ऊपर लाठीचार्ज की जा रही है. इसलिए वह यहां पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा लोडिंग कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है. जिसके लिए प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp