बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना
Ramgarh : रामगढ़ सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैंगस्टर रियाज अंसारी व शिवेंद्र शर्मा के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर धक्का-मुक्की व मारपीट हुई. रामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ज्ञात हो कि रामगढ़ पुलिस पाण्डेय गिरोह, अमन साहू गिरोह व श्रीवास्तव गिरोह के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसी क्रम में एसपी को गुप्त सूचना मिली कि संगठित अपराधी गिरोह के कुछ सदस्य रामढ़ सिविल कोर्ट के आसपास एकत्रित हुए हैं और आपराधिक वारदाद को अंजाम दे सकते हैं. एसपी ने पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम को छोटे-छोटे ग्रुपों में बांटकर कोर्ट व आसपास के क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही थी. सूचना संकलन किया जा रहा था.
इसी क्रम में पुलिस को गिरोह के कुछ लोगों द्वारा कोर्ट में घुसकर हल्ला-हंगामा करने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल वेश में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों की टीम ने श्रीवास्तव गिरोह के सदस्यों को कोर्ट परिसर एवं बाहर से हिरासत में ले लिया. पकड़े गए गिरोह के 21 सदस्यों ने न्यायालय में हल्ला-हंगामा करने की बात स्वीकार की है. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन पर दर्जनों काण्ड दर्ज हैं. पुलिस की टीम उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपियों के पास से जब्त समान
पकड़े गए आरोपियों के पास से 26 मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो, 2 वॉकी-टॉकी , एक चांदी का ब्रेसलेट, 3 स्मार्ट वॉच बरामद किए गए हैं. छापेमारी में पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय, पतरातु पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा भुरकुण्डा ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार भदानीनगर ओपी प्रभारी अखतर अली समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment