Sindri : सिंदरी (Sindri) बलियापुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार 30 अप्रैल को पुलिस की देखरेख में हथकड़ियों में जकड़े मुखिया प्रत्याशी इल्ताफ अंसारी ने नामांकन पत्र दायर किया. आमझर पंचायत से मुखिया पद के इस प्रत्याशी के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगा कर उनका स्वागत किया. मुखिया प्रत्य़ाशी इल्ताफ अंसारी ने कहा उन्हें चुनाव मैदान से बाहर रखने के उद्देश्य से विपक्षियों ने षड्यंत्र के तहत उनकी गिरफ्तारी कराई है. विपक्षी नहीं चाहते कि वह चुनाव जीतकर पंचायत के लिए विकास का कार्य करें. बताते चलें कि बलियापुर ब्लॉक के स्टाफ ने पहले ही उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी था. वारंट पर कार्रवाई करते हुए बलियापुर पुलिस ने विगत 27 अप्रैल को अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-aborora-shoveled-while-illegal-excavation-many-people-injured/">धनबाद
: बरोरा में अवैध उत्खनन करते चाल धंसी, कई लोग जख्मी [wpse_comments_template]
धनबाद : हथकड़ियों में जकड़े मुखिया प्रत्याशी ने भरा पर्चा

Leave a Comment