की न्यूज डायरी।।03 सितंबर।।“BJP राजभवन को कहीं टूलकिट न बना दें”।।पलामू में दलित परिवार से मिले BJP नेता।।PM-शाह से मिलेंगे राज्यपाल,हलचल।।विधि व्यवस्था बेकाबू-सुदेश।।नीतीश दिल्ली से शुरू करेंगे मिशन-2024।।तीस्ता को SC से राहत।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 4 दिनों में 1293 मामले निपटाये, इनमें 440 ट्रांसफर केस
NewDelhi : खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 4 दिनों में ही 1293 केस का निपटारा कर दिया है. है. बताया जाता है कि इनमें 440 ट्रांसफर केस हैं. इस क्रम में दो दिनों में 106 रेगुलर केस भी निपटाये गये है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) यूयू ललित ने शुक्रवार को यह सब बताया. CJI बार काउंसिल द्वारा अपने सम्मान में रखे गये कार्यक्रम में बोल रहे थे.CJI ने कहा कि हम रेगुलर केसेज के निपटारे पर अधिक जोर दे रहे हैं. आश्वासन दिया कि सुप्रीम कोर्ट केस को तेजी से निपटाने की प्रैक्टिस जारी रखेगा. कहा कि उनके कार्यभार संभालने से पहले की तुलना में कोर्ट अब बहुत ज्यादा केस लिस्ट कर रहा है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-03-sept-bjp-dont-make-raj-bhavan-a-toolkit-somewhere-including-many-news-and-videos/">सुबह
की न्यूज डायरी।।03 सितंबर।।“BJP राजभवन को कहीं टूलकिट न बना दें”।।पलामू में दलित परिवार से मिले BJP नेता।।PM-शाह से मिलेंगे राज्यपाल,हलचल।।विधि व्यवस्था बेकाबू-सुदेश।।नीतीश दिल्ली से शुरू करेंगे मिशन-2024।।तीस्ता को SC से राहत।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
की न्यूज डायरी।।03 सितंबर।।“BJP राजभवन को कहीं टूलकिट न बना दें”।।पलामू में दलित परिवार से मिले BJP नेता।।PM-शाह से मिलेंगे राज्यपाल,हलचल।।विधि व्यवस्था बेकाबू-सुदेश।।नीतीश दिल्ली से शुरू करेंगे मिशन-2024।।तीस्ता को SC से राहत।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

Leave a Comment