SC grants interim bail to activist Teesta Setalvad Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/qxrb0yem0t">pic.twitter.com/qxrb0yem0t
Story | https://t.co/10v8VLOxY7https://t.co/10v8VLOxY7">https://t.co/10v8VLOxY7
href="#TeestaSetalvad">https://twitter.com/hashtag/TeestaSetalvad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeestaSetalvad
#SupremeCourtOfIndia">https://twitter.com/hashtag/SupremeCourtOfIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SupremeCourtOfIndia
pic.twitter.com/qxrb0yem0t
— ANI Digital (@ani_digital) September">https://twitter.com/ani_digital/status/1565648985422868480?ref_src=twsrc%5Etfw">September
2, 2022
तीस्ता को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ेगा
हालांकि अपने आदेश में कोर्ट ने साफ कर दिया है कि तीस्ता को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ेगा. जब तक हाई कोर्ट से उन्हें रेगुलर बेल नहीं मिल जाती, वे देश के बाहर नहीं जा सकतीं. कहा कि तीस्ता को इस मामले में जांच एजेंसियों को लगातार अपना सहयोग देना होगा. कोर्ट के अनुसार वे तीस्ता को बेल पर नहीं छोड़ रहे हैं, सिर्फ जब तक हाई कोर्ट द्वारा रेगुलर बेल पर कोई फैसला नहीं आ जाता, कोर्ट द्वारा उन्हें अंतरिम जमानत दी जा रही है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-attack-said-gdp-grew-by-3-percent-in-3-years-not-economy-modi-government-resetting-opposition-governments/">कांग्रेसका हल्ला बोल, कहा, 3 साल में GDP 3 फीसदी बढ़ी, इकॉनमी नहीं, विपक्ष की सरकारों को रीसेट कर रही मोदी सरकार
तीस्ता सितलवाड दो महीने से कस्टडी में हैं
बता दें कि तीस्ता सितलवाड दो महीने से कस्टडी में हैं. लेकिन अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने कल कहा था कि यह मामला आईपीसी के गंभीर अपराध जैसे मर्डर आदि का नहीं है जिसमें किसी को शारीरिक हानि हुई हो. SC के जजमेंट के बाद FIR हुआ है जबकि FIR में जजमेंट के अलावा कुछ खास कंटेंट नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल गुजरात सरकार से गुरुवार को करते हुए सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी थी. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-ask_gujrat-govt-teesta-setalvad-is-in-custody-for-two-months-why-chargesheet-was-not-filed/">SCने गुजरात सरकार से पूछा, तीस्ता सितलवाड दो माह से कस्टडी में हैं, चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं हुई? इसमें बेल देने पर रोक कहां है
गुजरात हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी पर सुनवाई छह सप्ताह के लिए टली
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली बेंच ने कहा था कि तीस्ता सितलवाड के खिलाफ जाकिया जाफरी की अर्जी सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद FIR दर्ज की गयी. कहा कि एफआईआर सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के एक दिन बाद दर्ज की गयी, लेकिन एफआईआर में जजमेंट के अलावा कोई खास मैटेरियल दर्ज नहीं है. आश्चर्य व्यक्त किया कि गुजरात हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई छह सप्ताह के लिए टाल दी गयी. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-ins-vikrant-to-the-service-of-the-nation-said-india-is-witnessing-the-sunrise-of-a-new-future/">पीएममोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है

Leave a Comment