Search

सुप्रीम कोर्ट के जज ने की पीएम मोदी की तारीफ...जो गर्व से कहते हैं, संविधान की वजह से यहां पहुंचा...

NewDelhi : हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो गर्व से कहते हैं कि मैं संविधान की वजह से यहां तक पहुंचा हूं. प्रधानमंत्री(मोदी) बहुत ही पिछड़े वर्ग और नम्र परिवार से आते हैं. मेरे सुप्रीम कोर्ट के जज बनने का पूरा श्रेय हमारे संविधान को जाता है. आंबेडकर जयंती पर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बीआर गवई ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए यह टिप्पणी की. इस क्रम में जस्टिस गवई ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि उनका जन्म उस पिता के घर में हुआ जो डॉ आंबेडकर के साथ काम करते थे. पिता ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले एक योद्धा की सेवा की. मैं डॉ आंबेडकर और भारत के संविधान की वजह से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा हूं. जस्टिस गवई दिल्ली सरकार द्वारा आंबेडकर जयंती पर आयोजित प्रथम मेमोरियल लेक्चर(राष्ट्र के निर्माण और संविधान में डॉ आंबेडकर का योगदान) के मौके पर बोल रहे थे. जस्टिस गवई ने कहा, डॉ आँबेडकर जीवन भर देश के लिए काम किया. वह व्यक्तिगत मान अपमान, जाति और विचारधारा से ऊपर उठकर राष्ट्र की सेवा करने में लगे रहे. कहा कि देशवासी भारत के संविधान निर्माता के रूप में उनके महानतम योगदान को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने कहा, मैं इस देश को एक ऐसा संविधान देने में डॉ आंबेडकर के अमूल्य योगदान को याद करता हूं, जो पिछले 75 साल से समय की कसौटी पर खरा उतरा है. यह ऐसा संविधान है, जिसने भारत को मजबूत, स्थिर और एकजुट बनाने में योगदान दिया है. इसे भी पढ़ें : रिजिजू">https://lagatar.in/rijiju-appeals-muslims-should-not-become-vote-bank-expressed-confidence-in-waqf-law-that-supreme-court-will-not-interfere-in-legislative-matter/">रिजिजू

की अपील, मुसलमान वोट बैंक न बनें, वक्फ कानून पर विश्वास जताया कि सुप्रीम कोर्ट विधायी मामले में दखल नहीं देगा…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp