बुलडोजर एक्शन असंवैधानिक है: जमीयत के वकील
जमीयत के वकील सीयू सिंह ने जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा कि कोर्ट तुंरत कार्रवाई पर रोक लगाये. कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपेरशन एक्ट के अनुसार बिना बिल्डिंग मालिक को अपनी बात रखने का मौका दिये कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है. इस पर जस्टिस बोपन्ना ने कहा कि नोटिस जरूरी होता है, हमें इसकी जानकारी है. उन्होंने कहा कि UP अर्बन प्लानिंग एंड डिवेलपमेंट एक्ट, 1973 के अनुसार भवन मालिक को 15 दिन का नोटिस और अपील दायर करने के लिए 30 दिन का वक़्त देना ज़रूरी है. सिंह ने कहा कि 15 दिनों से 40 दिनों तक का समय देने की बात नियम में कही गयी है, जिसमें कम से कम 15 दिनों तक किसी भी कार्रवाई करने से पहले इंतजार करना होता है. सिंह ने कहा कि यूपी में जो हो रहा है, वो असंवैधानिक है, एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. लोगों को सुनवाई करने और अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाये.इसे भी पढ़ें : पड़ोस">https://lagatar.in/news-from-the-neighborhood-pakistani-maulana-came-in-support-of-nupur-sharma-said-muslim-panelist-first-provoked-nupur/">पड़ोसSC asks UP govt to file response on pleas by Jamiat-Ulama-I-Hind & others seeking directions to UP authorities to ensure that no further demolitions of properties are carried out in State without following due process; asks UP govt to file affidavit in 3 days. Hearing next week pic.twitter.com/Gz1mCz5E8m
">https://t.co/Gz1mCz5E8m">pic.twitter.com/Gz1mCz5E8m
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1537330129600274432?ref_src=twsrc%5Etfw">June
16, 2022
से आयी खबर, पाकिस्तानी मौलाना नूपुर शर्मा के समर्थन में आये, कहा, मुस्लिम पैनलिस्ट ने पहले नूपुर को भड़काया
किसी भी धर्म को टार्गेट करके कार्रवाई नहीं की जा रही है
सुनवाई के क्रम में योगी सरकार की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने पक्ष रखा. योगी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि किसी भी धर्म को टार्गेट करके कार्रवाई नहीं की जा रही है. हरीश साल्वे ने कहा कि 2020 से योगी सरकार की ओर से यह कार्रवाई चल रही है. अभी तक कोई भी प्रभावित व्यक्ति कोर्ट में नहीं आया है. हरीश साल्वे की इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून का पालन करने का आश्वासन दिया जाना चाहिए. कौन आया है या नहीं यह कहना महत्वपूर्ण नहीं है. तुषार मेहता ने कहा कि यह कहना गलत है कि किसी खास समुदाय को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है. ये तो पुरानी प्रक्रिया है, जिसमें महीनों पहले से नोटिस दिये गये थे. ये कहना सरासर गलत है कि ध्वस्तीकरण से पहले प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक आरोपबाजी है. सरकार की गलत छवि बनाई जा रही है. गलत परसेप्शन बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : 47">https://lagatar.in/47-countries-express-concern-to-china-over-mistreatment-of-vigor-muslims/">47देशों ने चीन में वीगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में चिंता जताई [wpse_comments_template]

Leave a Comment