New Delhi/ Ranchi : सुप्रीम कोर्ट में जिला जज भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार और झारखंड हाईकोर्ट को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब दायर करने का निर्देश दिया. प्राथियों के अधिवक्ता की ओर से बहस के दौरान बताया गया कि वे मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में सफल हुए हैं. इसके बावजूद सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं की जा रही है.
परीक्षा दो चरणों में ली गई थी
दरअसल झारखंड जिला जज भर्ती परीक्षा दो चरणों में ली गई थी. लिखित परीक्षा 4 सितंबर 2022 को रांची में हुई थी, जिसमें लगभग 2000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 66 अभ्यर्थी को 14 फरवरी 2023 को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से सफल घोषित किया गया था. इनका 12,13 और 14 मार्च को रांची में इंटरव्यू हुआ था. इंटरव्यू में सफल घोषित अभ्यर्थियों सुशील कुमार पांडे, राजीव कुमार, हरिओम कुमार, प्रतीक चतुर्वेदी, रणधीर कुमार सिंह, पिंकी सिंह और अजय शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
इसे भी पढ़ें – शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-jbvnl-team-set-out-to-investigate-more-bills-coming-from-smart-meters/">शुभम
संदेश इंपैक्ट : स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की जांच करने उतरी जेबीवीएनएल की टीम [wpse_comments_template]
संदेश इंपैक्ट : स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की जांच करने उतरी जेबीवीएनएल की टीम [wpse_comments_template]