इसे भी पढ़ें : शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-made-fun-of-the-kashmir-files-then-vivek-agnihotri-reminded-the-late-sunanda-pushkar/">शशिSedition Law | SG Tushar Mehta, appearing for Centre, tells Supreme Court that it requires reconsideration at the level of executive because sovereignty & integrity of nation is involved; seeks deferment of hearing of pleas challenging the constitutional validity of sedition law. pic.twitter.com/BoNYvAjEIF
">https://t.co/BoNYvAjEIF">pic.twitter.com/BoNYvAjEIF
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1523951526171258880?ref_src=twsrc%5Etfw">May
10, 2022
थरूर ने उड़ाया The Kashmir Files का मजाक, तो विवेक अग्निहोत्री ने स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर की याद दिलायी
केंद्र सरकार ने देशद्रोह मामले में सफाई पेश की
केंद्र सरकार ने इससे पहले कोर्ट के सामने देशद्रोह मामले में अपना रुख बदलने को लेकर सफाई पेश की. सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राष्ट्रहित और देश की एकता अखंडता को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कार्यपालिका ने यह नया निर्णय लिया है. हालांकि इससे दंड का प्रावधान नहीं हटाया जायेगा. कोई नहीं कह सकता कि देश के खिलाफ काम करने वाले को दंडित ना किया जाये. कहा कि सरकार इसमें और सुधार का प्रावधान कर रही है इसलिए कोर्ट अभी सुनवाई टाल दे. इस पर याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार इसकी आड़ ले रही है, जबकि हमने तो आईपीसी के प्रावधान 124A को ही चुनौती दी है. नया संशोधित कानून जो आयेगा सो आयेगा, हमने तो मौजूदा प्रावधान को चुनौती दी है. इसे भी पढ़ें : क्रिप्टो">https://lagatar.in/shock-to-crypto-investors-preparation-to-impose-28-percent-gst-after-30-percent-tax/">क्रिप्टोनिवेशकों को झटका! 30 फीसदी टैक्स के बाद 28 फीसदी जीएसटी लगाने की तैयारी
सीजेआई ने कहा, नोटिस भेजे नौ माह बीत गये
सीजेआई ने केंद्र सरकार पर लगभग बरसते हुए कहा कि हमारे नोटिस को नौ महीने हो गये हैं. अब भी आपको समय चाहिए? आखिर कितना वक्त लेंगे आप. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हमने कानूनी आधार पर अपनी बात हलफनामे के जरिए कोर्ट के सामने रख दी है, लेकिन कानून में संशोधन के लिए कितना समय लगेगा इस बारे में अभी कोई वादा या भरोसा नहीं दिया जा सकता. इस पर सीजेआई ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा कि आज अटॉर्नी जनरल कोर्ट में क्यों नहीं हैं? सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है. इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड">https://lagatar.in/in-the-conference-of-the-world-muslim-communities-council-the-egyptian-minister-said-muslims-should-be-loyal-to-their-country-and-flag/">वर्ल्डमुस्लिम कम्युनिटीज काउंसिल की कॉन्फ्रेंस में मिस्र के मंत्री बोले, अपने देश और झंडे के प्रति वफादार रहें मुस्लिम

Leave a Comment