NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजों की संपत्ति का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किये जाने की खबर है. कोर्ट ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि ज्युडिशियरी में ट्रांसपेरेंसी और जनता का भरोसा कायम रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. वेबसाइट पर 33 में से महज 21 जजों ने जानकारी उपलब्ध कराई है. बाकी जजों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा केवल सुप्रीम कोर्ट को दिया है. सुप्रीम कोर्ट की रिलीज के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने एक अप्रैल 2025 को निर्णय लिया था कि कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर उसे सार्वजनिक किया जाएगा. कहा कि पूर्व में मिली जजों की डीटेल्स अपलोड की जा रही है. बाकी जजों की जानकारी मिलने ही उसे अपलोड कर दिया जायेगी. माना जा रहा है कि SC ने यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने के बाद उपजे विवाद को लेकर किया गया है. एक खबर और कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में नियुक्तियों की पूरी प्रक्रिया भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. इसमें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को सौंपी गयी भूमिका, राज्य सरकार सहित भारत सरकार से मिलने वाला इनपुट और कॉलेजियम के विचार शामिल हैं. बता दें कि वेबसाइट पर 9 नवंबर 2022 से 5 मई 2025 की तक हाईकोर्ट के जजों के रूप में नियुक्तियों के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रस्ताव भी अपलोड किये गये है. इसमें जजों के नाम, हाईकोर्ट, सोर्स- सर्विस से या बार की सिफारिश से, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश की तिथि, नोटिफिकेशन की तिथि, नियुक्ति की तिथि के अलावा स्पेशल कैटेगरी (SC/ST/OBC/अल्पसंख्यक/महिला) भी दर्ज है. जानकारी दी गयी है कि कॉलेजियम ने 9 नवंबर 2022 से 5 मई 2025 के बीच 303 नामों पर विचार करते हुए 170 की नियुक्त की सिफारिश की. वेबसाइट पर इन 170 में से SC से 7, ST से 5, OBC से 21, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 7 जजों की जानकारी दी गया हैं. बता दें कि इनमें 28 महिलाएं और 23 जज अल्पसंख्यक हैं. इसे भी पढ़ें : यूएनएससी">https://lagatar.in/unsc-slams-pakistan-over-pahalgam-terror-attack/">यूएनएससी
ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाक को लताड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट पर अपलोड किया
