सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली चीजों(वादा करना) को कैसे नियंत्रित किया जाये. SC ने कहा कि इस पर सुझाव देने के लिए नीति आयोग, वित्त आयोग, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों, आरबीआई और अन्य हितधारकों से मिलकर एक शीर्ष निकाय की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-taunt-rss-did-not-hoist-the-tricolor-for-52-years-congressmen-are-putting-dp-with-the-picture-of-nehru-carrying-the-tricolor/">कांग्रेसSC suggests formation of apex body to control freebies by political parties during election campaign Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/NMEBFBIdrF">pic.twitter.com/NMEBFBIdrF
Story | https://t.co/sQEluhSUpmhttps://t.co/sQEluhSUpm">https://t.co/sQEluhSUpm
href="#SupremeCourt">https://twitter.com/hashtag/SupremeCourt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SupremeCourt
#electioncampaign">https://twitter.com/hashtag/electioncampaign?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#electioncampaign
#freebies">https://twitter.com/hashtag/freebies?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#freebies
pic.twitter.com/NMEBFBIdrF
— ANI Digital (@ani_digital) August">https://twitter.com/ani_digital/status/1554756946636333056?ref_src=twsrc%5Etfw">August
3, 2022
का तंज, आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, तिरंगा लिये नेहरू की तस्वीर वाली डीपी लगा रहे हैं कांग्रेसी
मुफ्त का उपहार देने वाली पार्टियों का रजिस्ट्रेशन खत्म करने की मांग
जान लें की जनहित याचिका में चुनाव के दौरान मुफ्त का उपहार देने वाली पार्टियों का रजिस्ट्रेशन खत्म करने की मांग भी की गयी है पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मुफ्त चुनावी घोषणाएं करने वाले सियासी दलों के मुद्दे को गंभीर रूप से चिन्हित किया था. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले की जांच करने को कहा था कि ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मुफ्त के वादों को नियंत्रण में लाया जा सके. सुप्रीम कोर्ट आज बुधवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई की, जिसमें चुनाव के दौरान मुफ्त उपहार देने का वादा करने वाली पार्टियों का पंजीकरण रद्द करने की मांग की गयी है. . पूर्व में CJI एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र से वित्त आयोग से यह पता लगाने को कहा था कि क्या राज्य सरकारों और राजनीतिक दलों को मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए तर्कहीन मुफ्त उपहार देने से रोकने की संभावना है. इसके पहले न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की पीठ ने केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे नटराज से कहा, आप एक स्टैंड लेंगे कि मुफ्त उपहार जारी रहना चाहिए या नहीं! इसे भी पढ़ें : लाल">https://lagatar.in/tricolor-bike-rally-was-taken-out-from-red-fort-to-parliament-house-vice-president-flagged-off/">लालकिले से संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी [wpse_comments_template]

Leave a Comment