Aakarsh Aniket
Ranchi : झारखंड के घरेलू क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है. उनमें से एक खिलाड़ी सुप्रियो चक्रवर्ती भी हैं. सुप्रियो का जन्म 9 मई 1995 को जमशेदपुर के सिध्गोरा में हुआ था. सुप्रियो को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुझान था. उन्होंने महज 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. सुप्रियो के घरवालों ने भी उनका पूरा सहयोग किया. लेकिन उनके घरवालों की शर्त थी कि खेल के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देना होगा. पढ़ाई और खेल के बीच संघर्ष करते-करते सुप्रियो ने 2016 में ग्रेजुएशन पूरा किया और आगे की पढ़ाई के लिए क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. लेकिन इसी साल उनका चयन झारखंड के अंडर 23 टीम में हो गया था. उन्होंने अंडर 23 में शानदार प्रदर्शन किया. (पढ़ें, न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रन पर ढेर, वायरल हो रहा हार्दिक पंड्या का शानदार कैच, देखें…)
झारखंड की टी20 टीम से फिर से की वापसी
इसके बाद 8 मार्च 2019 को झारखंड के लिए सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से उन्हें टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि 2019 से 2021 तक सुप्रियो टीम से बाहर रहे. 2022 में उन्होंने झारखंड की टी20 टीम में वापसी की. 3 जनवरी 2023 को उन्हें राजस्थान के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने का मौका मिला. फर्स्ट क्लास डेब्यू में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 3 विकेट चटकाये. फिलहाल सुप्रियो झारखंड टीम का हिस्सा हैं.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा: पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण योग शिविर का समापन
सुप्रियो के पिता को स्पोर्ट्स कोटा से टाटा स्टील में मिली नौकरी
बता दें कि सुप्रियो के पिता प्रोबीर कुमार चक्रवर्ती भी खेलकुद से जुड़े थे. उन्होंने कोलकाता में कई फुटबॉल प्रतियोगिता भाग लिया था, जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से स्पोर्ट्स कोटा से उन्हें टाटा स्टील में नौकरी भी मिली. पिता के खेल से जुड़े होने से सुप्रियो को काफी सपोर्ट मिला.
• सुप्रियो ने फर्स्ट क्लास में अब तक एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं.
• टी20 में उन्होंने 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए हैं.
• झारखंड टी20 लीग में उन्होंने 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट लिए हैं, जबकि 419 रन बनाये हैं.