Search

सुप्रियो ने उठाए ऑपरेशन सिंदूर व तिरंगा यात्रा पर सवाल

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा की ओर से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के नेता चुनाव वाले राज्यों में जा रहे हैं. लेकिन मणिपुर और पहलगाम नहीं जाएंगे.
नीति आयोग की बैठक पर आरोप
सुप्रियो ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुई नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने केवल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की, जबकि गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बातों को नजरअंदाज किया गया.
विदेश दौरे पर सवाल
सुप्रियो ने सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश दौरे पर भेजा है, लेकिन इस प्रतिनिधिमंडल ने विदेश जाकर क्या हासिल किया, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए.
सीजफायर पर संदेह
सुप्रियो ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद खत्म करने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन इसे सीजफायर के नाम पर रोक दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के इशारे पर की गई है और इसमें अमेरिका की भूमिका संदिग्ध है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp