Search

सूरजभान सिंह ने LJP (R) से दिया इस्तीफा, बोले-पार्टी मूल विचारधारा से भटक गई है

Bihar :  बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी {LJP (R)} को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की प्रति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को भेज दी है.

 

पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया खत्म हो चुकी है

सूरजभान सिंह ने कहा कि पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी तरह खत्म हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय नेतृत्व कोई भी निर्णय सामूहिक रूप से नहीं ले रहा है और सब कुछ एकतरफा ढंग से संचालित हो रहा है.

 

सूरजभान सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के साथ मिलकर उन्होंने इस पार्टी को खड़ा किया था और पिछले दो दशकों से लगातार संगठन को मजबूत करने में योगदान दिया. मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से लेकर आज तक रामविलास जी की विचारधारा और सिद्धांतों के साथ मजबूती से खड़ा रहा हूं.

 

रामविलास पासवान जी की मूल विचारधारा से भटक गई पार्टी

उन्होंने यह भी बताया कि उनके विरोध के बावजूद पार्टी को दो भागों में बांटा गया, फिर भी उन्होंने ईमानदारी से पार्टी के साथ बने रहने का प्रयास किया. लेकिन अब वे यह महसूस करते हैं कि पार्टी पूरी तरह से रामविलास पासवान जी की मूल विचारधारा से भटक गई है.

 

कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं

सूरजभान सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि रामविलास पासवान जी के लाखों समर्थकों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा मेरे लिए किसी भी पद से अधिक महत्वपूर्ण है. मैं आज भारी मन से वह पार्टी छोड़ रहा हूं, जिसे मैंने अपने खून-पसीने से सींचा है. कहा कि वे रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को सहेजने और उनके सिद्धांतों की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp