Search

LJP में घमासानः पारस की नई कार्यकारिणी में सूरजभान की पत्नी बनीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Patna: लोक जनशक्ति पार्टी में चल रहे मौजूदा घमासान के बीच पशुपति कुमार पारस ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी की तमाम राष्ट्रीय प्रदेश और अन्य प्रकोष्ठों की कमेटी को भंग कर दिया था. इसके बाद उन्होंने नई कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम की घोषणा की थी. लेकिन अब इस नई कार्यकारिणी में महज 5 घंटे के अंदर पारस की तरफ से एक नया नाम जोड़ा गया है. इसे भी पढ़ें- साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-notorious-criminal-sohail-hussain-shot-dead-by-criminals/92146/">साहिबगंज:

कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/लगातार-न्यूज-230x300.png"

alt="" width="573" height="748" />

साथ आने वाले सभी चार सांसदों को जिम्मेवारी

इसके पहले आज पशुपति कुमार पारस ने जब नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान किया तो उसमें पारस के साथ आने वाले सभी चार सांसदों को जगह दी गई. सांसद महबूब अली कैसर और वीणा देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जबकि चंदन सिंह और प्रिंस राज को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. इसके अलावा पारस ने अपनी नई टीम में विनोद नागर को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर तैनात किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp