Search

कोरोना मरीजों की सेवा में आगे आए सूरज झा, विवाह स्थल को सौंपा देवघर उपायुक्त के हवाले

Deoghar: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही सरकारी अस्पताल में बिस्तर फुल हो चुके हैं. ऐसे में देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मेडिकल संस्थान चलाने वालों से आग्रह किया है कि आप कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आएं. ताकि उनकी सेवा बेहतर सेवा की जा सके. ऐसे ही देवघर के जाने-माने समाजसेवी हैं सूरज झा, जिन्होंने पिछले साल भी जरूरतमंदों के बीच कई दिनों तक सेवा की थी. राहत सामग्री और राशन तमाम जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई थी. गरीबों को फिर 2021 में भी ऐसी ही पहल की है समाजसेवी सूरज झा ने. उन्होंने अपने व्यवसायिक विवाह स्थल को कोरोना मरीजों की सेवा के लिए देवघर उपायुक्त को सौंप दिया है. इनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. आज के इस युग में जब पैसे बनाने के लिए लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं, तो ये तस्वीर इस बुरे समय में डूबते को तिनके के सहारे के समान है.

 पिछले साल भी जुरुरमंदों के बीच बांटी थी राहत सामग्री

इस कोरोना समय में जहां लोग घरों में बंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी सूरज झा जैसे लोग धरती पर अवतार लेकर कभी-कभी आते हैं. इस प्रकार की तस्वीर बहुत कम देखने को मिलती है. किसी भी गरीब या फिर जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की चीज की आवश्यकता हो वह हमेशा आगे रहते हैं. फिर एक बार उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए विवाह स्थल को देवघर उपायुक्त को दिया है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा की जाएगी. ताकि बेहतर चिकित्सा संक्रमित लोगों को दिया जा सके.

वीडियो देखिए-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp