नगरी में हुआ श्याम बाबा के भक्ति संध्या का आयोजन
अज्ञात टैंकर ज़हरीला केमिकल नाले में डाल रहा था
बताया जा रहा है कि प्रिंटिग मिल में गैस रिसाव के बाद हड़कंप मच गया. सूत्रों के मुताबिक मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक ज़हरीला केमिकल नाले में डाल रहा था. केमिकल से एक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. जिसे प्रिंटिग मिल के कर्मचारी बेहोश होने लगे. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-6-january-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।6 जनवरी।पाकुड़ हादसे पर PM,CM का शोक।RIMS में कोरोना विस्फोट।राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा।PM की सुरक्षा में चूक,चन्नी की सफाई।समेत कई खबरें और वीडियो
पुलिस मामले की जांच कर रही है
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/more-than-75-thousand-infected-found-in-a-day-country-on-the-path-of-lockdown/">एकदिन में 75 हजार से अधिक संक्रमित मिले, लॉकडाउन की राह पर देश? [wpse_comments_template]