सूरत से 20 व 27 और मधुपुर से 22 और 29 मई को रवाना होगी ट्रेन
Ranchi: यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत-हटिया-सूरत सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का मधुपुर तक विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन मधुपुर तक आवाजाही करेगी. ट्रेन संख्या 09081 सूरत-मधुपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सूरत से (गुरुवार) दिनांक 20 और 27 मई को दो फेरा चलायी जाएगी. यह ट्रेन सूरत से प्रस्थान दिन के 2:20 बजे, भुसावल आगमन 7:45 बजे प्रस्थान 7:50 बजे, नागपुर आगमन रात 02:05 बजे प्रस्थान 02:10 बजे, दुर्ग आगमन 06:10 बजे प्रस्थान 06:15 बजे, बिलासपुर आगमन 08:45 बजे प्रस्थान 09:00 बजे, राउरकेला आगमन दिन के 1:55 बजे प्रस्थान 2:10 बजे, हटिया आगमन 5:30 बजे प्रस्थान 5:45 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन रात 8:30 बजे प्रस्थान 8:35 बजे, धनबाद आगमन 9:50 बजे प्रस्थान 9:55 बजे होगा. ट्रेन मधुपुर रात 12:15 बजे आएगी.
ट्रेन संख्या 09082 मधुपुर-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 22 और 29 मई को दो फेरा होगा. यह मधुपुर से प्रस्थान दिन के 3:15 बजे, धनबाद आगमन 5:55 बजे प्रस्थान 6:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 7:45 बजे प्रस्थान 7:50 बजे, हटिया आगमन 8:35 बजे प्रस्थान 8:50 बजे, राउरकेला आगमन रात 01:50 बजे प्रस्थान 02:00 बजे, बिलासपुर आगमन 06:35 बजे प्रस्थान 06:50 बजे, दुर्ग आगमन 09:25 बजे प्रस्थान 09:30 बजे, नागपुर आगमन 1:25 बजे प्रस्थान 1:30 बजे, भुसावल आगमन रात 8:10 बजे प्रस्थान 8:15 बजे एवं सूरत आगमन रात 02:20 बजे होगी. ट्रेन में 02 मालवाहक कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, स्लीपर क्लास के 17 कोच, सेकेंड और थर्ड श्रेणी का एक संयुक्त कोच समेत कुल 24 कोच होंगे.