Search

सूरत-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब मधुपुर तक जाएगी

सूरत से 20 व 27 और मधुपुर से 22 और 29 मई को रवाना होगी ट्रेन

Ranchi: यात्रियों की सुविधा के लिए सूरत-हटिया-सूरत सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का मधुपुर तक विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन मधुपुर तक आवाजाही करेगी. ट्रेन संख्या 09081 सूरत-मधुपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सूरत से (गुरुवार) दिनांक 20 और 27 मई को दो फेरा चलायी जाएगी. यह ट्रेन सूरत से प्रस्थान दिन के 2:20 बजे,  भुसावल आगमन 7:45 बजे प्रस्थान 7:50 बजे,  नागपुर आगमन रात 02:05 बजे प्रस्थान 02:10 बजे,  दुर्ग आगमन 06:10 बजे प्रस्थान 06:15 बजे, बिलासपुर आगमन 08:45 बजे प्रस्थान 09:00 बजे, राउरकेला आगमन दिन के 1:55 बजे प्रस्थान 2:10 बजे,  हटिया आगमन 5:30 बजे प्रस्थान 5:45 बजे,  बोकारो स्टील सिटी आगमन रात 8:30 बजे प्रस्थान 8:35 बजे, धनबाद आगमन 9:50 बजे प्रस्थान 9:55 बजे होगा. ट्रेन मधुपुर रात 12:15 बजे आएगी.

ट्रेन संख्या 09082 मधुपुर-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 22 और 29 मई को दो फेरा होगा. यह मधुपुर से प्रस्थान दिन के 3:15 बजे, धनबाद आगमन 5:55 बजे प्रस्थान 6:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 7:45 बजे प्रस्थान 7:50 बजे, हटिया आगमन 8:35 बजे प्रस्थान 8:50 बजे, राउरकेला आगमन रात 01:50 बजे प्रस्थान 02:00 बजे, बिलासपुर आगमन 06:35 बजे प्रस्थान 06:50 बजे, दुर्ग आगमन 09:25 बजे प्रस्थान 09:30 बजे, नागपुर आगमन 1:25 बजे प्रस्थान 1:30 बजे, भुसावल आगमन रात 8:10 बजे प्रस्थान 8:15 बजे एवं सूरत आगमन रात 02:20 बजे होगी. ट्रेन में 02 मालवाहक कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच,  स्लीपर क्लास के 17 कोच, सेकेंड और थर्ड श्रेणी का एक संयुक्त कोच समेत कुल 24 कोच होंगे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp