Search

शादी के चंद महीनों बाद ही फूट-फूटकर रोई सुरभि चंदना लिखा-'पत्नी बनना आसान नहीं

Lagatardesk :  टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बीते साल 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी की थी. हाल ही में एक्ट्रेस का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. दअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है.जिसमें  वो रोते हुए नजर आ रही  हैं. जिसमें उनके पति करण भी नजर आ रहे हैं, जो अपनी वाइफ के मूड ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DFp49pFovdr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DFp49pFovdr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

">

 एक्ट्रेस ने रोने की बताई वजह

सुरभि ने कैप्शन में लिखा,  `वॉर्निंग. मेरे बेटर हाफ के पीछे मत पड़ जाना, वो मुझे रुलाने नहीं बल्कि हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फोटो उन्होंने क्लिक की है, ताकि मेरा मूड ठीक हो सकते. ये फोटो मेरी गैलरी में सेव थी. यहां पर सब दिखाते हैं कि सबकुछ ठीक चल रहा है, जो फेक होता है. अब मुझे अलग महसूस हो रहा है क्योंकि एक महीने बाद हमारी शादी को एक महीना हो जाएगा. सुरभि ने आगे लिखा, `पति पत्नी के रूप में जिंदगी की शुरुआत करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. शादी के कुछ दिन के अंदर ही मैंने अपने माता-पिता को याद करना शुरू कर दिया था. मैं अपने पापा को बहुत याद कर रही थी. शादी के बाद बहुत सी जिम्मेदारियां मिलती हैं, जिसका एहसास पहले कोई नहीं करवाता है. कहते हैं कि शादी का पहला साल सबसे कठिन होता है और ये एकदम सही होता है. अपने पार्टनर के साथ एक ही ट्रेक पर आना आसान नहीं है. भगवान जानें हमारे माता पिता ने ये सब आसानी से कैसे कर लिया. हम आ भी एडजस्ट कर रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp