Search

सुरदा: सीट रिजर्व होने पर वर्तमान जिला परिषद सदस्य की पत्नी बनी झामुमो समर्थित प्रत्याशी

Jadugoda / Jamshedpur : सोमवार को मुसाबनी प्रखंड के सुरदा क्रॉसिंग स्थित बाबा तिलका मैदान में मुसाबनी अंश 18 के जिला परिषद क्षेत्र के नौ पंचायत के ग्रामीणों के साथ आसांसे सुरदा के अध्यक्ष धानो मुर्मू की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. वहीं आम सभा में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के द्वारा लखी मार्डी को मुसाबनी 18 अंश का झामुमो समर्थित जिला परिषद प्रत्याशी घोषित किया गया. लखी मार्डी वर्तमान जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी की धर्मपत्नी हैं. गौरतलब है कि यह सीट महिला अनुसूचित जनजाति आरक्षित हो गई है. इससे पहले लखी मार्डी ने मुसाबनी 18 अंश से झामुमो समर्थित जिला परिषद प्रत्याशी के लिए प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन को आवेदन सौंपा. आम सभा में जिला परिषद क्षेत्र के नौ पंचायत से काफी संख्या में महिला, पुरुष, पंचायत के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के कई प्रबुद्धजन मौजूद थे. आम सभा में जिप सदस्य बाघराय मार्डी के द्वारा अपने कार्यकाल में जनहित में किए गए विकास कार्यों एवं जन सेवा की उपलब्धि को रखा गया. इस आमसभा का संचालन आदिवासी सांवता सेमलेद् सुरदा के उपाध्यक्ष गौरांग माहली ने किया. आम सभा में सायबा हेम्ब्रोम रुआम के ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, झामुमो नेता गणेश टूडू, माटीगाड़ा के ग्राम प्रधान तार सिंह मार्डी, हरमोहन महतो, शिक्षाविद बसंती मार्डी, पंसस महेश्वर हांसदा, पंसस जागु टुडु, पंसस रुप मंडल, पंसस पार्वती सिंह, पंसस चंदा मुखी, महिला नेत्री जोबा हांसदा, महिला नेत्री गीता माहली, बसंती सबर, नियति भगत, मीडिया पंचायत के पूर्व मुखिया जयपाल मार्डी, मास्टर लोबीन सवर, शुरू सोरेन, जलेश्वर वर्मा, मंगल हंसदा, उदय मुर्मू, पिंटू बेरा, शोशोधर पातर, आसेत टुडु समेत कई प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार रखे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp