
अफसरों की मनमानी के कारण 14 महीने से लटका है सुरदा माइंस के लीज नवीकरण का मामला

Ranchi : घाटशिला के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस के लीज नवीकरण का मामला खान विभाग के अफसरों के कारण 14 महीने से पेंडिंग है. इसके कारण 3000 से ज्यादा श्रमिकों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. स्थानीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युतवरण महतो और विधायक रामदास सोरेन की लाख कोशिशों के बाद माइंस के खुलने का रास्ता साफ नहीं हो पाया है. सांसद और विधायक दर्जनों बार मुख्यमंत्री, खान सचिव के श्रीनिवासन समेत अन्य विभागीय अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात कर चुके हैं. लीज से संबंधित सभी कागजात खान विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा केंद्र एक्सटेंशन पॉलिसी से सबंधित कागजात, नक्शा का सत्यापन, उपायुक्त और जिला खनन पदाधिकारी का एनओसी भी खान विभाग के पास मौजूद है. फिर भी लीज नवीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें - आंशिक">https://lagatar.in/showrooms-remained-closed-in-partial-lockdown-yet-4149-vehicles-were-registered-in-ranchi/86215/">आंशिक
इसे भी पढ़ें - अनलॉक">https://lagatar.in/know-those-matters-due-to-which-the-relationship-between-raj-bhavan-and-cmo-soured/86166/">अनलॉक
Leave a Comment