Search

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बने सुरेश चंद्र

Ranchi: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के चुनाव में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंत कुमार मित्तल को 499 वोटों के बड़े अंतर से हराया. चुनाव पूरे झारखंड में 13 अप्रैल को संपन्न हुआ था, हालांकि धनबाद जिले का मतदान कुछ कारणों से रद्द कर दिया गया था. कुल 5106 मतदाताओं में से 3269 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना सोमवार को महेश्वरी भवन, धनबाद में संपन्न हुई, जिसमें सुरेश चंद्र अग्रवाल को 1851 और बसंत कुमार मित्तल को 1352 मत प्राप्त हुए. 66 मतों को अमान्य घोषित किया गया. सुरेश चंद्र अग्रवाल की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दी गई. ढोल-नगाड़ों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया और समर्थकों ने बुके एवं माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत पूरे संगठन की जीत है और सभी के सहयोग से मारवाड़ी सम्मेलन को और भी सशक्त और संगठित बनाया जाएगा. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बसंत कुमार मित्तल सहित मुख्य चुनाव अधिकारी विनय सरावगी, सह-चुनाव अधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप जैन बाकलीवाल एवं अशोक पुरोहित का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया सहित सैकड़लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत

ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल
Follow us on WhatsApp