मोड़ में काउंसिल: निर्देश के बाद भी न्यायिक कार्य में शामिल वकीलों पर होगी कार्रवाई
एक साल के लिए अनुबंध पर नियुक्त किए जाएंगे डॉक्टर
सर्जन के 1 पद और एनेस्थीसिया के 1 पद पर एक साल के लिए अनुबंध पर नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति के लिए डॉक्टर के पास एक साल का कार्य अनुभव जरूरी है. एमबीबीएस की डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त डॉक्टरों की ही नियुक्ति होगी. 1,05,000 रुपया प्रति माह वेतन का भुगतान किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि 16 जनवरी को निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें - 3">https://lagatar.in/stayed-with-the-mother-of-3-children-after-separating-her-from-her-husband-then-left-accused-inspector-suspended/">3बच्चों की मां को पति से अलग करवाकर साथ रहा, फिर छोड़ा, आरोपी दारोगा सस्पेंड [wpse_comments_template]

Leave a Comment