Ranchi : जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय ब्लॉक-ए के कई दफ्तरों का अचानक दौरा किया इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, काम की स्थिति और दफ्तर के साफ-सफाई का जायजा लिया.निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे भी मौजूद थे.
कई अहम विभागों का दौरा
उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, भू-अर्जन, जिला आपूर्ति, कल्याण, स्थापना, नीलाम पत्र और विधि-व्यवस्था कार्यालयों का निरीक्षण किया.
कार्यालय समय का पालन जरूरी
उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने और पहचान पत्र (आईकार्ड) पहनने का सख्त निर्देश दिया. उनका कहना था कि इससे दफ्तरों में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहेगी.
जनता की समस्या जल्द हल हो
उपायुक्त ने यह भी कहा कि लोगों की शिकायतों को जल्दी सुलझाना दफ्तरों की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने लंबित फाइलों को तेजी से निपटाने और काम में चुस्ती लाने के निर्देश दिए.
स्वच्छ और सुगम दफ्तर की जरूरत
उन्होंने दफ्तरों की साफ-सफाई और व्यवस्था सुधारने पर भी जोर दिया. उपायुक्त ने कहा कि दफ्तर का माहौल ऐसा होना चाहिए, जहां आम लोग आसानी से आकर अपनी बात रख सकें.