Search

धनबाद मंडल कारा में उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

Dhanbad: धनबाद मंडल कारा में जिला प्रशासन की ओर से धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह और एसएसपी संजीव कुमार ने औचक छापेमारी की. इस दौरान टीम में लगभग 100 पुलिस बल थे. जेल के अंदर सभी वार्डों में टीम बनाकर निरीक्षण किया गया. इसमें मोबाइल नंबर का लिस्ट, सिगरेट और बीड़ी के डब्बे मिले. जेल में औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव के निर्देश पर जेल में छापेमारी की गई है, ताकि जेल में बंद गैंगवार और आपराधिक घटनाएं कर रहे अपराधिओं को चिह्नित किया जाए और उससे जुड़े बाहर के अपराधी की पहचान की जाए. बता दें कि धनबाद जेल में वासेपुर के अपराधी, शूटर अमन सिंह से जुड़े अपराधी और पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह बंद हैं. इसे भी पढ़ें- सुरक्षा">https://lagatar.in/hemant-government-has-failed-to-provide-security-dont-say-tomorrow-that-we-are-incompetent-people-should-leave-the-locality-babulal/">सुरक्षा

देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp