Search

नए साल के पहले दिन सिमडेगा मंडल कारा मे औचक छापामारी

Ranchi/Simdega : सिमडेगा डीसी निर्देश पर नए साल के पहले दिन यानि बुधवार की सुबह 4:30 बजे से 6:30 तक मंडल कारा सिमडेगा में छापेमारी की गई. जेल के सभी वार्ड, महिला वार्ड, और कारा अस्पताल वार्ड में औचक छापामारी किया गया हालांकि छापेमारी में किसी प्रकार की आपत्तिजनक समान की बरामदगी नहीं हुई है. छापेमारी दल मे कार्यपालक पदाधिकारी सिमडेगा ज्ञानरंजन ज्ञानी, बैजू उराँव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा रणवीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सिमडेगा, दिनेश कुमार प्रजापति थाना प्रभारी सिमडेगा के साथ 20 दरोगा और 50 सिपाही थे. सूत्रों की माने तो रामगढ़ मे भारतमाला परियोजना मे हुई गोलीबारी को लेकर छापेमारी हुई है. इस घटना का जिम्मा गैंगस्टर अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने ली थी.अमन साहू का खास कहे जाने वाले आकाश रॉय मोनू सिमडेगा मंडल कारा मे ही बंद है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp