Search

सर्वे रिपोर्ट : 70% डोमेस्टिक वर्कर्स को 3000 प्रति माह से भी कम वेतन मिलता है

Ranchi : राजधानी रांची में कांटा टोली स्थित होटल कोरल ग्रैंड कांटाटोली में मंगलवार को झारखंड एंटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क और स्पार्क रांची ने झारखंड के घरेलू काम करने वालों की स्थिति पर सर्वे रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में यह सामने आया कि झारखंड में काम करने वाले अधिकतम अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के हैं. 70% से ज्यादा डोमेस्टिक वर्कर्स को 3000 प्रति माह से भी कम वेतन मिलता है और मात्र 10% को 4000 प्रति माह से ज्यादा वेतन मिलता है.

झालसा व लेबर डिपार्टमेंट को सहायता करनी होगी

मौके पर तारामणि साहू ने दलित और आदिवासी महिलाओं व किशोरियों के ट्रैफिकिंग और उनके कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर हो रहे शोषण की चर्चा करते हुए कहा कि अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के उत्थान के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को मिलकर काम करना होगा. ऑक्सफैम इंडिया की सपना ने घरेलू कामगारों के अधिकार एवं उनके प्रति व्यवहारिकता को लेकर चर्चा की. यह भी जोड़ा कि डोमेस्टिक वर्कर्स जब अपनी समस्याएं लेकर पुलिस अथवा सरकारी संस्थानों के पास जाते हैं, तो अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रताड़ना के मामलों में उनके ही चरित्र पर सवाल उठाया जाता है. वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने कहा कि सरकारी संगठनों जैसे कि झालसा व लेबर डिपार्टमेंट को डोमेस्टिक वर्कर्स के साथ समन्वय बनाकर उनकी सहायता करनी होगी.

ये रहे मौजूद

मौके पर मधुकर, ऑक्सफैम से सपना सोरीन, सामाजिक कार्यकर्ता तारामणि साहू, मज़दूर संगठन के पूनम होरो एवं अन्य मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें - विनीत">https://lagatar.in/hearing-on-vineet-agarwals-bail-on-april-7-relief-has-been-received-from-hc/">विनीत

अग्रवाल की बेल पर 7 अप्रैल को सुनवाई, HC से मिल चुकी है राहत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp