में प्रस्तावित 3 फ्लाईओवर अबतक अधर में लटके हैं, इस बीच तीन नये फ्लाईओवर निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है. लालपुर, अरगोड़ा और करमटोली में प्रस्तावित फ्लाईओवर का नये सिरे से डीपीआर बनने वाला है. करमटोली फ्लाईओवर को लेकर नगर विकास विभाग काफी गंभीर है. करमटोली चौक पर प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए नगर विकास विभाग जल्द सर्वे का काम शुरू करेगा. सर्वे के बाद जल्द ही डीपीआर बनेगा. डीपीआर को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकाला जाएगा और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित 2 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर लोकायुक्त कार्यालय से रिम्स तक बनेगा. इसे भी पढ़ें :बुंडू">https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/">बुंडू
में छात्राओं के बाद जमशेदपुर में टीचर संक्रमित, लोयोला समेत दो स्कूल सील
बरियातू को जाम से मिलेगी निजात
झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स के अलावा सैकड़ों छोटे-बड़े अस्पताल औऱ क्लीनिक इसी रोड में हैं. राज्यभर से हर रोज हजारों मरीज यहां आते हैं. हर 5-10 मिनट पर एक एंबुलेंस इस सड़क से गुजरती है. हेवी ट्रैफिक की वजह से अक्सर एंबुलेंस जाम में फंस जाती हैं. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद इस रुट पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.फ्लाईओवर के लिए पहले भी बन चुका है डीपीआर
रघुवर सरकार के समय भी इस फ्लाईओवर को बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. रोडिक कंसलटेंट कंपनी ने डीपीआर तैयार किया था, फिर हेमंत सरकार सत्ता में आई. इस सरकार ने फिर से सर्वे और डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. पहले इस फ्लाईओवर की लंबाई 800 मीटर प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.09 किलोमीटर लंबा करने की तैयारी है.कांटाटोली, हरमू और रातू रोड के फ्लाईओवर निर्माण अधर में
रघुवर सरकार के समय प्रस्तावित कांटाटोली फ्लाईओवर का काम जून 2019 से शुरू हुआ था, लेकिन डीपीआर में संशोधन और राशि खत्म होने के कारण काम अधर में लटक गया. रातू रोड और हरमू रोड में भी फ्लाईओवर निर्माण के लिए 468.20 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया था. एजेंसी ने सर्वे का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन पहले जमीन अधिग्रहण और फिर तकनीकी कारणों से मामला फंस गया. https://english.lagatar.in/fourth-wave-of-corona-in-delhi-3583-cases-found-in-24-hours-kejriwal-said-will-not-impose-lockdown/44792/https://english.lagatar.in/frauds-were-being-made-by-being-fake-recovery-agents-sdm-arrested/44802/
Leave a Comment