Lagatardesk : सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर एक खबर आमने आ रही है. वैसे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही .इसके बावजूद इस फिल्म ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. फिल्म ‘कंगुवा’ ऑस्कर के दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर पर लिस्ट शेयर कर इसकी जानकी दी.
BREAKING: Kanguva ENTERS oscars 2025🏆 pic.twitter.com/VoclfVtLBL
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 7, 2025
“>
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हुई थी फ्लॉप
सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म ‘कंगूवा’ को भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया था. यह एक एपिक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है, जिसे सिरुथाई शिवा ने डायरेक्ट किया था. तमिल सुपरस्टार सूर्या ने 2 साल के ब्रेक के बाद इस फिल्म से वापसी की थी. वहीं फिल्म में बॉबी देओल विलेन बने थे, जो सेकंड हाफ में एंट्री लेते हैं. हालांकि, ये फिल्म लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई .जिसके, बाद भी फिल्म को ऑस्कर 2025 में एंट्री मिल गई है.
खुशी से झूमे सूर्या
वहीं फिल्म ‘कंगुवा’ के ऑस्कर के दावेदारों की लिस्ट में शामिल होने पर एक्टर सूर्या ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर सिरुथाई शिवा कोे बधाई दी है.
@directorsiva @Suriya_offl congrats 🎉👏👏 https://t.co/ulJ4ABATFA
— #என்றும்_அஜித்குமார். (@thalaprabu0508) January 7, 2025
“>