Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के विधायक जयराम महतो ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है और उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
विधायक ने कहा कि इस मामले में सीआईडी जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. सूर्या हांसदा के शव की स्थिति और गोली के घाव से साफ है कि उसका फर्जी एनकाउंटर पुलिस ने किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.
दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग का किया समर्थन
जयराम महतो ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जेकेएलएम इस मांग का समर्थन करता है और उन्हें लगता है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन इसके लिए उपयुक्त पात्र हैं.
पीएम, सीएम पद से स्वतः बर्खास्तगी कानून पर आपत्ति
जेकेएलएम सुप्रीमो जयराम महतो ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति देश की है, उसमें 30 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद स्वतः पीएम, सीएम, मंत्री के पद से बर्खास्त हो जाने वाला कानून ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसका गलत उपयोग होने की पूरी संभावना है.
एसआईआर का किया समर्थन
जयराम महतो ने कहा कि वह एसआईआर का समर्थन करते हैं. लेकिन इसके पीछे का उद्देश्य एक मतदाता का नाम किसी एक ही जगह पर मतदाता सूची में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह नहीं होना चाहिए कि एक ही वोटर का अलग-अलग और कई राज्यों के मतदाता सूची में नाम हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment