LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें उसने सीबीआई द्वारा रिया, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा दायर याचिका भी खारिज कर दी है.
2020 में सीबीआई ने जारी किया था लुक आउट सर्कुलर
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने साल 2020 में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. रिया की याचिका पर फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर को रद्द करने का फैसला सुनाया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिया था कि इसे जारी करने के पीछे कोई खास वजह नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा था कि एक्ट्रेस और उनके परिवार ने जांच एजेंसियों के साथ पूरा-पूरा सहयोग किया है. हाईकोर्ट के आदेश को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की अपील खारिज कर दी और बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को ही बरकरार रखा है.
बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था सुशांत का शव
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे. उनका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत पर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ने जांच शुरू की थी. हालांकि बाद में इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गयी थी. हालांकि अब उनका करियर ट्रैक पर लौट रहा है. इस वक्त वो रियलिटी शो रोडीज में नजर आ रही हैं.