Search

सुशील कुमार ने जेल में मांगा विशेष आहार और सप्लीमेंट, बुधवार को कोर्ट सुनायेगा फैसला

NewDelhi :   पहलवान सुशील कुमार ने विशेष आहार तथा सप्लीमेंट जेल के अंदर उपलब्ध करवाने की मांग की थी. इसको लेकर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट अब बुधवार को इस पर फैसला सुनायेगा. 

कुमार के लिए अत्यंत आवश्यक हैं विशेष पोषण आहार

याचिका में सुशील के वकील प्रदीप राणा, कुमार वैभव और सत्विक मिश्रा ने कहा कि उनका मुवक्किल प्रोटीन, ओमेगा 3 कैप्सूल, जोइंटमेंट कैप्सूल, प्री वर्कआउट सी 4, मल्टीविटामिन जीएनसी और एक्सरसाइज बैंड लेते हैं. याचिका में कहा गया कि यदि सुशील को ये सारी जरूरी वस्तुएं नहीं मिलती हैं तो उनके करियर पर बुरा असर पड़ेगा. उनकी सेहत और प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए विशेष पोषण आहार और सप्लीमेंट अत्यंत आवश्यक हैं.

इसे भी पढ़े : प्राइवेट">https://lagatar.in/jmm-raised-questions-on-the-decision-to-give-25-percent-vaccine-dose-to-private-hospitals/84608/">प्राइवेट

हॉस्पिटलों को 25 प्रतिशत वैक्सीन डोज देने के निर्णय पर JMM ने उठाया सवाल

निजी खर्चे पर विशेष आहार और सप्लीमेंट की गयी है मांग

जेल अधिकारियों ने अदालत में कहा है कि सुशील कुमार की चिकित्सीय अवस्था में फूड सप्लीमेंट या प्रोटीन की आवश्यकता नहीं है. इस पर कुमार के वकील राणा ने कहा कि विशेष आहार और सप्लीमेंट की मांग सुशील कुमार के निजी खर्चे पर की गयी है. इसका खर्च जेल अधिकारियों को नहीं उठाना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े : JTDC">https://lagatar.in/petition-in-high-court-against-gm-of-jtdc-alok-prasad-demand-for-investigation-of-property-including-degree-and-promotion/84561/">JTDC

के जीएम आलोक प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, डिग्री और प्रोन्नति समेत संपत्ति की जांच की मांग

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं पहलवान सुशील

सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनकड़ की हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं. सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सुशील को दो जून को नौ दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. कुमार अभी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं. सुशील कुमार इस साल टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहा था. हालांकि उसने अभी क्वालीफाई नहीं किया था. 

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp