alt="बैंकों के उदासीन रवैये से स्ट्रीट वेंडर्स का कारोबार प्रभावित" width="600" height="400" /> बैंकों के उदासीन रवैये से स्ट्रीट वेंडर्स का कारोबार प्रभावित[/caption] इसे भी पढ़ें-शिक्षकों">https://lagatar.in/details-of-teachers-started-being-uploaded-on-the-portal-last-chance-to-save-job/93619/">शिक्षकों
का ब्योरा पोर्टल पर होने लगा अपलोड, नौकरी बचाने का है आखिरी मौका
स्ट्रीट वेंडर्स का कारोबार प्रभावित
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ. ऐसे कारोबारियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पहली जून 2020 से आत्मनिर्भर अभियान के तहत 10 हजार रुपये तक का बिना मॉर्गेज का ऋण देने तथा समय पर भुगतान करने पर 7 फीसदी ब्याज अनुदान देने का प्रावधान किया है. [caption id="attachment_93897" align="aligncenter" width="600"]alt="बैंकों ने कम उपलब्ध कराया लोन" width="600" height="400" /> बैंकों ने कम उपलब्ध कराया लोन[/caption] इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/flood-threat-hovered-over-bihar-ganga-overflowing-in-bhagalpur-then-increased-water-level-of-kosi-and-gandak/93654/">बिहार
पर मंडराया बाढ़ का खतरा, भागलपुर में ऊफनाई गंगा, तो कोसी व गंडक का बढ़ा जलस्तर
बैंकों ने कम उपलब्ध कराया लोन
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिहार में 1.20 लाख को ऋण देने का लक्ष्य तय किया गया. एक लाख फुटपाथी दुकानदारों ने ऋण के लिए अपना आवेदन स्वयं या बैंकों के माध्यम से पीएम स्व निधि पोर्टल पर अपलोड किया. जिनमें से 44,292 को स्वीकृत किया गया, मगर बैंकों ने अब तक मात्र 28,531 को ही ऋण उपलब्ध कराया है. सूबे के 115 नगर निकायों के सर्वेक्षण में 1.28 लाख स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान कर उन्हें वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया,मगर अब तक इनमें से मात्र 52,498 को ही आइडी कार्ड निर्गत किया जा सका है. [caption id="attachment_93912" align="aligncenter" width="600"]alt="बैंकों के उदासीन रवैये पर सुशील मोदी चिंतित" width="600" height="400" /> बैंकों के उदासीन रवैये पर सुशील मोदी चिंतित[/caption] इसे भी पढ़ें-मोतिहारी">https://lagatar.in/motihari-police-arrested-seven-criminals-involved-in-robbery/93610/">मोतिहारी
पुलिस ने डकैती में शामिल रहे सात अपराधियों को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment