Search

सुशील मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त

Patna : मणिपुर में जदयू की टूट पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. सुशील मोदी ने इसे लेकर जहां जेडीयू पर निशाना साधा, वहीं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी करारा जवाब दिया है. अब विधायकों को लेकर नीतीश कुमार का बयान भी सामने आया है. एक ओर JDU अपनी राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी बैठक की तैयारी कर रहा था. उधर, BJP उसके खिलाफ बड़ी साजिश रच रही थी. आज ही पार्टी कार्यकारिणी की बैठक है, ऐसे में इस मामले के और गरमाने की आशंका है.

सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा - नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है. विधायक पार्टियों से नाता क्यों तोड़ रहे हैं, जो कि संवैधानिक है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होगा. दरअसल, बीजेपी के खिलाफ सीएम नीतीश का `दिल्ली मिशन` विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने के लिए ही है. इस वक्त बिहार की राजनीतिक चौसर में कई बिसातें बिछाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो सकते हैं. माना जा रहा है कि वह इस दौरान कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दिल्ली में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने पर बातचीत होगी. सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान में भी साफ कर दिया है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए अभी से तैयारियां जारी हैं. विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

लालूजी बिहार को भी जदयू मुक्त कर देंगे - सुशील मोदी

इससे पहले सुशील मोदी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जदयू मुक्त. बहुत जल्द लालूजी बिहार को भी जदयू मुक्त कर देंगे. इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने भाजपा को हराकर सीटें जीती थी. इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए.

भाजपा का नैतिक आचरण सबके सामने- ललन

ललन सिंह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था ? और मणिपुर में एक बार फिर भाजपा का नैतिक आचरण सबके सामने है. आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभायें की, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा, इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर में धनबल का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें- शिव">https://lagatar.in/shiv-shishya-parivar-founder-harindra-nands-condition-critical-on-ventilator/">शिव

शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद की स्थिति नाजुक, वेंटिलेटर पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp